17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 साल के मासूम का स्कूल से किडनैप, मांगी 50 लाख की फिरौती, किडनैपर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले को गोपनीय रखते हुए फिल्मी अंदाज में खुलासा करते हुए आरोपी किडनैपर को मध्य प्रदेश से सटे राज्य छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
kidnapping case solve

5 साल के मासूम का स्कूल से किडनैप, मांगी 50 लाख की फिरौती, किडनैपर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक पांच साल के मासूम का स्कूल से अगवा करने और बदले में 50 लाख की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले को गोपनीय रखते हुए फिल्मी अंदाज में खुलासा करते हुए आरोपी किडनैपर को मध्य प्रदेश से सटे राज्य छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि, 5 साल के मासूम बच्चे का स्कूल से अपहरण करके उनके माता पिता से फिरौती मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि, उन्हीं का दूर का रिश्तेदार है। आरोपी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है और रिटायर्ड कर्मचारी है।

यह भी पढ़ें- Muharram 2023 : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की रियासती ताजिए की सेहराबंदी, अमन और सांप्रदायिक सद्भाव की मांगी दुआ


छत्तीसगढ़ से धराया किडनैपर

बता दें कि, स्कूल से बच्चे के अपहरण की घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। परिजन ने जब इस मामले की शिकायत की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मोबाइल ट्रेस कर किडनैपर की लोकेशन छत्तीसगढ़ में देखी, इसी आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं, कोतवाली पुलिस ने बच्चे को किडनैपर के चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित परिजन के हवाले कर दिया है।


घर वालों के पास आया फोन

आपको बता दें कि, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले वार्ड नं 7 के निवासी 5 साल के बच्चे अभिनव मिश्रा ज्ञानोदय स्कूल की कक्षा 1 में पढ़ता है। रोजाना की तरह वो स्कूल गया, तभी दूर के रिश्तेदार मूलचंद उर्फ बाबा बच्चे को स्कूल से किडनैप कर छत्तीसगढ़ ले गया। इस दौरान किडनैपर परिजन से 50 लाख की फिरौती मांगी। अपहरण की जनाकारी लगते ही बच्चे के परिजन ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को बताया। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रिश्तेदार किडनैपर मूलचंद उर्फ बाबा के खिलाफ किडनैप की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें- पर्स लूटकर चंद कदम ही भागे बदमाशों का भीषण एक्सीडेंट, एक की मौत, दो चढ़े पुलिस के हत्थे


एक्शन मोड में आई पुलिस

इस दौरान पड़ताल करते हुए पुलिस बच्चे के स्कूल पहुंची और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। अगवा करने की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से किडनैपर के मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया गया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने किडनैपर को छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।


स्कूल प्रबंधन की लापरवाही

वहीं, इस मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। माता-पिता की परमिशन के बिना ही स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को बड़ी आसानी से किडनैपर के हवाले कर दिया। मामले में कोतवाली प्राभारी योगेन्द्र सिंह परिहार का कहना है कि, स्कूल से बच्चे के उसके एक दूर रिश्तेदार द्वारा ले जाया गया। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को मनेंद्रगढ़ से गिरफ्तार कर बच्चे को दस्तयाब कर लिया गया है। फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है।